REET Main Exam Date 2023 – रीट मुख्य परीक्षा 2023 की संपूर्ण जानकारी

REET Main Exam Date 2023: राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती की मुख्य परीक्षा 25 फरवरी 2023 से 28 फरवरी 2023 तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा से संबंधित संपूर्ण जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगी जैसे. REET Main Exam Date 2023, REET Main Exam Syllabus, REET Main Exam Process, REET Main Exam Admit card 2023, आदि.

रीट की पात्रता परीक्षा संपूर्ण होने के बाद. राजस्थान थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती लेवल प्रथम एवं लेवल द्वितीय की परीक्षाओं के लिए परीक्षा की दिनांक घोषित कर दी गई है. राजस्थान में थर्ड ग्रेड टीचर की भर्तियों के लिए परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी 2023 से 28 फरवरी 2023 तक किया जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें रीट की पात्रता परीक्षा का आयोजन 23 जुलाई 2022 और 24 जुलाई 2022 को किया गया था.

REET Main Exam Date 2023 - रीट मुख्य परीक्षा 2023 की संपूर्ण जानकारी
REET Main Exam Date 2023 – रीट मुख्य परीक्षा 2023 की संपूर्ण जानकारी

राजस्थान अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 के लिए 9,64,965 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था इसमें लेवल-1 में कुल 2,12,269 आवेदन थे और level-2 में 7,52,706 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. इन आवेदनों में विशेष शिक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 16,418 है.

अगर लेवल-1 की बात करें तो इसमें सर्वाधिक आवेदन ओबीसी केटेगरी के थे जिनकी संख्या 3.30 लाख हैं और सबसे कम आवेदन एम बी सी कैटेगरी के हैं जिनकी संख्या 28,566 है. और level-1 की बात करें तो इसमें भी सर्वाधिक आवेदन ओबीसी केटेगरी के ही थे जिनकी संख्या 77,777 है, और इसमें सबसे कम आवेदन एम बी सी कैटेगरी के हैं जिनकी संख्या 12,350 हैं.

Reet Main Exam Date 2023 Overview

Organization Rajasthan Staff Selection Board (RSMSSB)
Post Name Rajasthan 3rd Grade Teacher
Vacancy 48,000
Salary ₹37,800/- Per Month
Location Rajasthan
Main Exam Date 25,26,27,28 February, 1 March 2023

REET Main Exam 2023 Level-1 Syllabus

  1. परीक्षा पत्र कुल 300 अंकों का होगा.
  2. परीक्षा के लिए एक ही प्रश्न पत्र होगा.
  3. पत्र हल करने की समय अवधि 2 घंटे 30 मिनट होगी.
  4. प्रश्न पत्र में कुल 150 प्रश्न होंगे प्रत्येक प्रश्न दो अंक का है.
  5. उत्तरों की मूल्यांकन में नकारात्मक अंकन भी होगा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटे जाएंगे.
अध्यापक लेवल प्रथम (कक्षा 1 से 5 तक के लिए)
(i) राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान 90 अंक
(ii) राजस्थान का सामान्य ज्ञान, शैक्षिक परिदृश्य, निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिनियम और सामयिक विषय 90 अंक
(iii) विद्यालय विषय
हिंदी 10 अंक
अंग्रेजी 10 अंक
गणित 10 अंक
सामान्य विज्ञान 10 अंक
सामाजिक अध्ययन 10 अंक
(iv) शैक्षणिक रीति विज्ञान
हिंदी 8 अंक
अंग्रेजी 8 अंक
गणित 8 अंक
सामान्य विज्ञान 8 अंक
सामाजिक अध्ययन 8 अंक
शैक्षणिक मनोविज्ञान 20 अंक
सूचना तकनीकी 10 अंक
कुल योग 300 अंक
विद्यालय विषयों की अंतर्वस्तुओं का स्तर माध्यमिक स्तर का होगा एवं कठिनाई का स्तर उच्च माध्यमिक स्तर का होगा।

REET Main Exam 2023 Level-2 Syllabus

  1. परीक्षा पत्र कुल 300 अंकों का होगा.
  2. परीक्षा के लिए एक ही प्रश्न पत्र होगा.
  3. पत्र हल करने की समय अवधि 2 घंटे 30 मिनट होगी.
  4. प्रश्न पत्र में कुल 150 प्रश्न होंगे प्रत्येक प्रश्न दो अंक का है.
  5. उत्तरों की मूल्यांकन में नकारात्मक अंकन भी होगा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटे जाएंगे.
अध्यापक लेवल द्वितीय (कक्षा 6 से 8 तक के लिए)
i राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान 70 अंक
ii राजस्थान का सामान्य ज्ञान, शैक्षिक परिदृश्य, निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिनियम और सामयिक विषय 60 अंक
iii संबंधित विद्यालय विषय का ज्ञान 120 अंक
iV शैक्षणिक रीति विज्ञान 20 अंक
V शैक्षणिक मनोविज्ञान 20 अंक
Vi सूचना तकनीकी 10 अंक
कुल योग 300 अंक
विद्यालय विषयों की अंतर्वस्तुओं का स्तर उच्च माध्यमिक स्तर का होगा एवं कठिनाई का स्तर स्नातक के स्तर का होगा।

Important Links

REET Main Exam Date 2023 Release 25,26,27,28 Febuary And 1 March 2023
Official Website Click Here
Home Click Here
Give Mock Test Click Here

FAQ About REET Main Exam 2023

Q.1 REET Main Exam 2023 की परीक्षा कब है?

Ans. रीट मुख्य परीक्षा 2023 का आयोजन 25 फरवरी 2023 से 28 फरवरी 2023 को और 1 मार्च को होगा.

Q.2 REET Main Exam 2023 Syllabys?

Ans. REET Main Exam 2023 सिलेबस और अन्य जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है.

Q.3 REET Main Exam 2023 Admit Catd?

Ans. रीट मुख्य परीक्षा 2023 के एडमिट कार्ड जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे.

Leave a Comment