क्या आप ढूंढ रहे हैं How To Repair Corrupted Memory Card, Recover Memory Card Data, Repair Pen Drive, etc. तो आपके इस आर्टिकल में आपको मिलने वाले हैं इन सभी सवालों के जवाब तो आर्टिकल को पूरा ध्यानपूर्वक पढ़ें.

कई बार वायरस या तकनीकी खराबी के कारण हमारा मेमोरी कार्ड Corrupt हो जाता है और हमारा सारा डाटा हम ओपन नहीं कर पाते हैं, इस तरह की प्रॉब्लम हमें अक्सर देखने को मिलती है, और इसका Solution दोस्तों हर किसी को मालूम भी नहीं होता, इसलिए हम कई सारा पैसा इस पर खर्च कर देते ताकि अपना डाटा हम वापस से रिकवर कर सकें।
आजकल के इस डिजिटल दौर में मेमोरी कार्ड का उपयोग बहुत ज्यादा बढ़ गया है, छोटे-छोटे वीडियो कंटेंट क्रिएटर से लेकर बड़े-बड़े फिल्म निर्माताओं तक SD Card की आवश्यकता पड़ती ही है, और मेमोरी कार्ड सही से काम करें इसके लिए हम अच्छे से अच्छा एसडी कार्ड खरीदते हैं, ताकि हमारा डाटा सुरक्षित रहे। लेकिन इन सबके बावजूद भी कई बार हमारा डाटा करप्ट हो जाता है, और हम चाह कर भी अपने डाटा को Access नहीं कर पाते।
कई बार Pen-Drive या SD Card के खराब हो जाने के कारण बहुत महत्वपूर्ण डाटा भी डिलीट हो जाता है, और उसे दोबारा Recover करना बहुत ही मुश्किल और पेचीदा काम होता है. तो आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए इसी का सॉल्यूशन लेकर आए हैं, हम आपको बताएंगे कुछ आसान से तरीके जिन्हें यूज कर आप अपने करप्ट हुए Pen-Drive या SD Card को दोबारा से ठीक कर सकते हैं और अपने डाटा को एक्सेस कर सकते हैं। अगर आप अपने कॉरप्टेड मेमोरी कार्ड को रिपेयर करना चाहते हैं तो CMD (Command Prompt) मेथड का उपयोग करके आप इसे ठीक कर सकते हैं।
उसके लिए हम आपको कुछ स्टेप्स बताएंगे इन स्टेप्स को आप जरूर फॉलो करें और हमें कमेंट में बताएं कि आपका डाटा रिकवर हुआ या नहीं तो चलिए जानते हैं कौन सा ऐसा तरीका है जिसके जरिए हम अपने कर्म हुए कार्ड को ठीक कर सकते हैं।
How To Repair Corrupted Memory Card
- स्टेप 1: सबसे पहले, अपने कंप्यूटर से CMD (Command Prompt) खोलें।
- स्टेप 2: अब, अपने मेमोरी कार्ड को अपने कंप्यूटर से जोड़ें।
- स्टेप 3: अब, CMD में निम्नलिखित कमांड टाइप करें: “chkdsk /x /f ड्राइव लेटर:” (यहाँ “ड्राइव लेटर” आपके मेमोरी कार्ड के लेटर से बदल जाना चाहिए। जैसे: “chkdsk /x /f E:”)
- स्टेप 4: अब, एंटर दबाएं और CMD आपके मेमोरी कार्ड को रिपेयर करना शुरू करेगा।
- स्टेप 5: रिपेयर प्रक्रिया पूर्ण होने तक प्रतीक्षा करें। यह प्रक्रिया कुछ समय ले सकती है, इसलिए आपको धैर्य रखना होगा।
- स्टेप 6: प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद, अपने मेमोरी कार्ड को अपने कंप्यूटर से निकालें और फिर फिर से उसे अपने कंप्यूटर में लगाएं। अब आप अपने मेमोरी कार्ड को अपने कंप्यूटर में ओपन करने में सक्षम होने की उम्मीद कर सकते हैं।
ऊपर दिए गए कुछ आसान तरीकों को फॉलो करके आप अपने एसडी कार्ड या Pendrive recover कर सकते हैं और अपने डाटा को एक्सेस कर सकते हैं।
Conclusion
तो आज के इस आर्टिकल में हमने जाना कि किस तरीके से आप Currept हुआ Pendrive या SD Card को दोबारा से प्रयोग में लाने की स्थिति में ला सकते हैं, इसके लिए आपको किसी भी तरह का कोई भी पैसा खर्च नहीं करना है, आपके पास एक PC होना चाहिए जिसमें आप इसे लगाकर इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं और अपने Pendrive या SD Card को ठीक कर सकते हैं।
आशा करते हैं आपको यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा और आपको इस आर्टिकल से कुछ सीखने को भी मिला होगा, अगर इस आर्टिकल के माध्यम से आपको जरा सी भी सहायता मिली हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं आपको यह कैसा लगा इसी तरीके के इंटरेस्टिंग जानकारी के लिए आप TheHindi.net को सर्च कर सकते हैं, धन्यवाद