100+ Republic day Status And Shayari in Hindi – गणतंत्र दिवस की शायरी और स्टेटस

Republic day Status: हम आपके लिए लाए हैं Happy Republic Day Shayari, 26 January Status, 26 January Special Wishes, Republic Day Quotes, Poem, Message, SMS, Status in Hindi.

सबसे पहले आप सबको गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं, गणतंत्र दिवस के इस मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं गणतंत्र दिवस के स्टेटस एवं शायरी. आप इस स्टेटस और शायरी को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं. और अपनी सोशल मीडिया पर लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई दे सकते हैं.

Republic day Status And Shayari

Republic day Status And Shayari, Happy Republic Day Shayari, 26 January Status, 26 January Special Wishes, Republic Day Quotes, Poem, Message, SMS, Status in Hindi.
Republic day Status And Shayari

दोस्तों त्योहारों की बात करें तो हमारा भारत देश त्योहारों से भरा हुआ है या हर महीने कोई ना कोई त्यौहार आता ही रहता है, जिसे हम भारतवासी बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं. लेकिन वही अगर बात हो राष्ट्रीय त्यौहार गणतंत्र दिवस की तो यह त्योहार हमारे देश को चार चांद लगा देने वाला होता है.

गणतंत्र दिवस हर वर्ष 26 जनवरी को बड़ी धूमधाम और उत्साह से मनाया जाता है, क्योंकि इसी दिन भारत का संविधान बना और भारत एक स्वतंत्र लोकतांत्रिक देश बना. मुख्य रूप से गणतंत्र दिवस का त्यौहार दिल्ली में राजपथ पर मनाया जाता है. जहां देश के बड़ी-बड़ी हस्तियां मौजूद होती हैं जैसे राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सेना प्रमुख आदि.

26 जनवरी के दिन दिल्ली की राज्य पथ पर भारत की शक्ति और हथियारों का भी प्रदर्शन किया जाता है. और दुनिया को यह बताया जाता है कि भारत भी एक शक्ति संपन्न राष्ट्र है.

26 January 2023 Status And Shayari

एक बार फिर आप सबको 26 जनवरी या गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं, 26 जनवरी 2023 मैं भारत का 74 वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. तो इसी मौके पर हम आपके लिए लाए हैं Happy Republic Day Shayari, 26 January Status, 26 January Special Wishes, Republic Day Quotes, Poem, Message, SMS, Status in hindi.

Happy Republic day Status

Happy Republic Day Shayari, 26 January Status, 26 January Special Wishes, Republic Day Quotes, Poem, Message, SMS, Status in Hindi
Happy Republic Day Shayari

ना जियो धर्म के नाम पर
ना मरो धर्म के नाम पर
इंसानियत है धर्म वतन का
बस जियो वतन के नाम पर

 

नफरत बुरी बला है ना पालो इसे
दिलों में जो खलिश है निकालो इसे
ना तेरा, ना मेरा, ना इसका है
यह बतन सबका है संभालो इसे

 

ना बतन कोई ऐसा है
ना कभी कोई होगा
जाति, धर्म और वेश भाषा का
समग्र मिलन जहां होगा

Republic Day Wishes 2023

Happy Republic Day Shayari, 26 January Status, 26 January Special Wishes, Republic Day Quotes, Poem, Message, SMS, Status in Hindi
26 January Status

आन देश की शान देश की
देश की हम संतान हैं
तीन रंगों से रंगा तिरंगा
हम सब की यह पहचान है

 

यह नशा ही तिरंगे की आन का
यह नशा हे मातृभूमि की शान का
चलो ले रहा है दुनिया में तिरंगा
यह नशा है भारत के सम्मान का

 

यह महारथियों की भूमि है
यह भारतीयों की भूमि है
हर कण लिपटा यहाँ खूनों में
यह सूर वीरो की भूमि है

26 January Status 2023

Happy Republic Day Shayari, 26 January Status, 26 January Special Wishes, Republic Day Quotes, Poem, Message, SMS, Status in Hindi
26 January Special Wishes

यह वतन हमारा हिस्सा है इसको कभी छोड़ ना पाएंगे
रिश्ता टूटे चाहे जीवन से इससे कभी तोड़ ना पाएंगे

 

ना भजन में बसता है, ना अजान में बसता है.
यह लोकतंत्र भारत की शान है, जो संविधान में बसता है

 

मेरे देश की भी क्या शान है
यहां कोई हिंदू तो कोई मुसलमान है
पर आ जाए आफत देश पर
कोई लुटा दे अपनी जान है

Republic Day Shayari

Happy Republic Day Shayari, 26 January Status, 26 January Special Wishes, Republic Day Quotes, Poem, Message, SMS, Status in Hindi
Republic Day Quotes, Poem, Message, SMS, Status in Hindi

मैं कर्मों से हिंदू, में कर्मों से मुसलमान हूं।
बहती गंगा में भी सुनाई दे मैं वह अजान हूं।
हाथ में गीता और जुबां पे कुरान हूं।
हर भारतीय के दिल में बसता मैं हिंदुस्तान हूं।

 

हो हिंदू या मुसलमान तुम,
तो बेवजह मर जाओगे।
बन गए इंसान कभी तुम,
तो वतन के काम आओगे

 

निकलो मंदिर, मस्जिद से और निकलो गुरुद्वारो से।
करो देश की आज हिफाजत, भीतर के गद्दारों से।

 

देशभक्ति शायरी

अधिक स्टेटस और शायरी

तो मेरे प्यारे प्यारे छोटे बड़े भाइयों और बहनों कैसा लगा आपको 26 जनवरी 2023 के लिए स्टेटस और शायरी. गणतंत्र दिवस सभी भारतीयों के लिए गर्व से भरा हुआ एक त्योहार है. जितेश अभी हिंदुस्तानी बड़े ही हर्ष और उल्लास से मनाते हैं. तो आज के इस डिजिटल दौर में आप इन स्टेटस और शायरी को अपने सगे संबंधी या मित्रों के साथ शेयर कर सकते हैं. और उन्हें एक Special तरीके से गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

आशा करता हूं दोस्तों आपको हमारे द्वारा लिखी गई शायरी पसंद आई होगी। अगर आपके भी मन 26 जनवरी के संदर्भ में कोई शायरी या कविता है तो उसे नीचे कमेंट बॉक्स में डाल सकते हैं हम आपकी शायरी या कविता को TheHindi.net पर Publish करेंगे। धन्यवाद

Leave a Comment